जैसा की आप को पता होगा की गूगल ने अपनी क्लाउड स्टोरेज की पालिसी से जून १ से बदलाव किया है। दरअसल गूगल वादे के मुताबिक हर जीमेल यूजर को स्टोरेज फ्री देता था, जिससे यूजर एक्सप्रेस या हाई क्वॉलिटी का अनलिमिटेड इमेज स्टोर कर सकता था |
परन्तु अगर आप इस फ्री स्टोरेज से ज्यादा की जरुरत चाहते है तो आप को इसके लिए चार्ज देने होंगे। ये स्पेस गूगल की सभी सर्विसेज ( फोटोज, ड्राइव, जीमेल ) मिला के होंगी मलतब सारे अप्प के लिए अलग २ नहीं होगा।
अतः अगर आप सारे सर्विस मिला के १५ GB ( एंड्राइड यूजर के लिए ) यूज़ कर लेते है तो उसके बाद आपको गूगल का स्टोरेज प्लान लेना होगा।
कैसे पता करे की हमने कितना स्टोरेज यूज़ किया है ?
अगर आप को ये चेक करना है की आप ने कितना स्टोरेज यूज़ कर लिया है तो यहाँ क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है, लिंक : https://photos.google.com/quotamanagement
इस लिंक के द्वारा आप ये भी जान सकते है की अभी कबतक आपका स्टोरेज चलेगा।
अगर एंड्राइड यूजर १५ जब से ज्यादा यूज़ कर लिया है तो ?
अगर आप ने १५ जब से ज्यादा स्टोरेज १ जून से पहले यूज़ के लिया है तो कोई बात नहीं गूगल उसका चार्ज नहीं लेगा लेकिन अगर आपको १ जून के बाद कुछ भी डाटा सेव करना है तो उसके लिए गूगल का प्लान लेना होगा। पर जैसे ही 15GB खत्म हुआ आप ईमेल सेंड या रीसिव नहीं कर पाएंगे. इसके लिए दो ऑप्शन्स हैं – या तो अपना डेटा डिलीट कीजिए या फिर गूगल से स्पेस खरीदिए.
गूगल का स्टोरेज सेव कैसे करे ?
इस बदलाव के बाद प्रश्न ये आता है की अगर हमें पेड सर्विस से बचना है तो क्या करे :
- गूगल फोटोज का ऑटो सेव ऑफ रखे और जो जरुरी हो बस वही सेव करे।
- गूगल ड्राइव में अनावश्यक डाटा ना रखे, जो जरुरी हो वही सेव करे, या किसी दूसरे स्टोरेज डिवाइस में सेव करे।
- जीमेल में इम्पोर्टेन्ट मेल को छोड़ के सब डिलीट करे।
गूगल का स्टोरेज प्लान क्या है ?
Google One के तहत जो पहला स्टोरेज प्लान :
130 रुपये का =>100GB / Month
210 रुपये का =>200GB / Month
650 रुपये का => 2 TB/ Month
का क्लाउड स्पेस मिल जाएगा | Click Here : https://one.google.com/about/plans?gclid=Cj0KCQjw2NyFBhDoARIsAMtHtZ6IVjqY_rkWg7QshLWPWcvgmP6QGqHG69pACLZL6Iu60YVTCaFbf6UaAldQEALw_wcB